Friday, September 11, 2020

प्रत्याशियों को लेकर चुनाव आयोग ने जारी किए संशोधित निर्देश

आगामी बिहार चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा उनके आपराधिक इतिहास को सार्वजनिक करने के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं। दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्याशी और उनकी पार्टी को उम्मीदवार के आपराधिक विवरण (यदि कोई हो तो) को अखबार में छपवाना होगा और टीवी चैनल पर भी प्रसारित कराना होगा। ऐसा तीन बार करना होगा। आयोग ने चुनावी मैदान में उतारने वाली पार्टी को भी इन नियमों का पालन करने को कहा है।

प्रकाशन की शुरुआत नाम वापसी की तारीख से पहले शुरू होगी
उम्मीदवार के आपराधिक विवरण का पहली बार प्रकाशन नाम वापसी की अंतिम तारीख के पहले चार दिनों के भीतर कराना होगा। दूसरी बार नाम वापसी की अंतिम तारीख के पांचवें से आठवें दिन के भीतर छपवाना होगा। इसके अलावा तीसरी बार प्रचार के नौवें दिन से अंतिम दिन तक उम्मीदवार का आपराधिक विवरण देना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Election Commission issued revised instructions regarding candidates


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Fd7D51

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: