Saturday, September 19, 2020

लैंड पूलिंग में रजिस्ट्रेशन के लिए विंडो चौथी बार शुरू, विंडो पोर्टल पर 6212 आवेदन के साथ 6575 हेक्टेयर जमीन रजिस्टर हुई

राजधानी में सस्ते आवास उपलब्ध कराने के लिए लॉंच हुई डीडीए की लैंड पूलिंग योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सिंगल विंडो पोर्टल शनिवार से 45 दिन के लिए फिर शुरू हो गया। चौथी बार खुले विंडो पोर्टल पर 2 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा रहेगी।

अभी तक योजना में तीन बार खुले विंडो पोर्टल पर 6212 आवेदन के साथ 6575 हेक्टेयर जमीन रजिस्टर हुई है। लैंड पूलिंग योजना में पांच जोन जे, के-1, एल, एन और पी-2 में आने वाले 95 गांव को शामिल किया गया है। इसमें जमीन को 109 सेक्टर मेंं बांटा गया है। एक सेक्टर में करीब 250 से 350 हैक्टेयर जमीन है।

यह है योजना
लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत किसान या भूस्वामी अपनी जमीन पर फ्लैट बना सकेंगे। यदि किसी सेक्टर में न्यूनतम 70% जमीन का पंजीकरण हो जाता है तो उस सेक्टर की 40%जमीन डीडीए बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने को ले लेगा।

यहां पर स्कूल, पार्क, सड़क सहित अन्य सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। इसमें से 60 प्रतिशत भूस्वामी को वापस कर दी जाएगी। जिस पर रेसिडेंसियल, कमर्शियल, सेमी रेसीडेंशियल और सेमी कमर्शियल फ्लैट का निर्माण होगा। इसके लिए योजना में 200 फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर ) तय किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Window for registration in land pooling started for the fourth time, 6575 hectare land was registered with 6212 applications on window portal


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RJYeUV

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: