Saturday, September 12, 2020

5 माह का कमीशन न देने पर राशन न बांटने की चेतावनी दी, राशन दुकानदारों का दमन करने का आरोप

दिल्ली के राशन दुकानदारों ने पांच माह का कमीशन न देने पर सितंबर माह का राशन न बांटने की चेतावनी दी है। इस संबंध में दुकानों के आगे बोर्ड लगाए गए। इसमें लिखा गया कि हम सभी राशन दुकानदारों को अप्रैल से अगस्त तक का कमीशन न मिलने व अन्य समस्याओं के कारण सितंबर माह का राशन नहीं बाटेंगे।

इस पूरे मामले पर पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र ने कहा कि राशन दुकानदारों का हर तरफ से दमन किया जा रहा है। इनका एक ही उद्देश्य है कि राशन दुकानदार दुकान छोड़ दें। ताकि मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना शुरू की जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एसोसिएशन की तरफ से कई बार पत्र लिखे गए।

आज तक उन्होंने राशन दुकानदारों के प्रतिनिधियों के साथ कोई बैठक नहीं की। जबकि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री राशन दुकान के प्रतिनिधियों के साथ हर माह बैठक करते थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से राशन दुकान के प्रतिनिधियों से बैठक कर उनके मुद्दों को सुनने की मांग की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Fg0jpi

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: