
स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए अब विभिन्न गांवों और फैक्ट्रियों में कोरोना जांच कैंप लगाए जा रहे हैं। इसमें रैपिड एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पाली गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की डा. अंजलि मिगलानी और उनकी टीम के नेतृत्व में सेक्टर-58 स्थित जेसीबी कंपनी में कोरोना जांच कैंप लगाया गया।
इसमें 400 कर्मचारियों की जांच की गई। इसमें कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए। इस दौरान डा. अंजलि मिगलानी ने कर्मचारियों से कहा कि मुंह और नाक पर हमेशा मास्क लगाकर रखें। सीएमओ डा. रणदीप पूनिया और डा. अश्विनी पुरुथी ने कहा कि इस बीमारी से केवल एहतियात बरत कर ही बचा जा सकता है। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें। हाथ सेनेटाइज करें और मास्क जरूर लगाएं। कैंप में सीनियर मेडिकल आफिसर डा. विनी रस्तोगी, मेडिकल आफिसर डा. मीनाक्षी आदि ने कर्मचारियों की कोरोना जांच की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33Q4oZn
0 comments: