Saturday, September 19, 2020

30 से ज्यादा सांसदों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सभी दल संसद सत्र पहले खत्म करने काे हुए राजी

30 से ज्यादा सांसदों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब संसद के मौजूदा मानसून सत्र में कटौती के आसार बन गए हैं। संसद से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस सत्र को अगले हफ्ते के मध्य में खत्म किया जा सकता है। दरअसल, शनिवार को लोकसभा की कामकाज से जुड़ी समिति की बैठक हुई।

इसमें सभी दलों के नेता, सरकार के प्रतिनिधि और स्पीकर मौजूद रहे। इसमें ज्यादातर नेताओं ने इस बात का समर्थन किया कि संसद का 14 सितंबर से शुरू हुआ सत्र तय 1 अक्टूबर से पहले खत्म किया जाए। हालांकि सत्र में कटौती का अंतिम निर्णय संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी करेगी।

सत्र के दौरान लोकसभा में कृषि क्षेत्र से जुड़े तीन विधेयक और एक साल के लिए सांसद के वेतन-भत्ते 30 फीसदी काटने के विधेयक पास हो चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि सत्र के दौरान ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, प्रहलाद पटेल समेत कई सांसदों काे कोरोना निकला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kareena's growing case, all parties agree to end parliament session first


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35Vs0yn

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: