
प्रदेश में गुड़गांव में एक बार फिर कोरोना के पेशेंट सबसे अधिक हो गए हैं। बीच में फरीदाबाद में सबसे अधिक केस हो गए थे, लेकिन पिोछले दो दिनों में फरीदाबाद से अधिक केस मिलने से गुड़गांव में कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 18514 हो गए जबकि फरीदाबाद में कुल 18205 पॉजिटिव केस हैं। वहीं मंगलवार को पिछले ढाई महीने में पहली बार एक दिन में चार पेशेंट ने दम तोड़ दिया। जिससे कोरोना से दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या 165 हो गई है।
वहीं पिछले 24 घंटे में जहां 372 नए केस मिले, जबकि राहत की बात है कि मंगलवार को 415 पेशेंट ठीक होकर घर लौट गए। यह एक दिन में ठीक होने वाले पेशेंट का सबसे अधिक है। अब तक गुड़गांव के 16393 पेशेंट ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को सर्वाधिक संक्रमित मरीज नगर निगम के जोन एक से मिले। यहां से 104 संक्रमित मरीज सामने आए। जबकि जोन-2 में 68 मरीज, जोन-3 में 60 मरीज व जोन-4 में 80 मरीज मिले। इसके अलावा पटौदी ब्लॉक से 36, फर्रुखनगर से तीन और 21 संक्रमित मरीज सोहना ब्लॉक से मिले।
जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 2764 हो गई है। इनमें से 2503 संक्रमित मरीज घर पर ही भर्ती हैं। जबकि 261 मरीज विभिन्न अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन हैं। जिले में स्वस्थ हो चुके मरीजों की कुल संख्या 15585 पर पहुंच गई है। कोरोना जांच के लिए विभाग का अभियान अभी भी जारी है। मंगलवार को भी जांच के लिए 2805 नमूने इकट्ठे किए गए। इनमें से 1616 नमूने जिला स्वास्थ्य विभाग ने और 1189 नमूने निजी लैब व अस्पतालों में लिए गए।
मौत के मामलों ने जुलाई का रिकॉर्ड तोड़ा
गुड़गांव में सितंबर महीने में 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इससे पहले जुलाई महीने में 32 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी। वहीं जून महीने में सबसे अधिक 88 लोगों की मौत हुई थी। जबकि अगस्त महीने में मात्र 10 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन संक्रमण व मौत के मामलों की सितंबर महीने में एक बार फिर रफ्तार बढ़ गई, जो अब स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
22 दिन बाद एक्टिव केस हुए कम
गुड़गांव में सितंबर महीने के पिछले 22 दिन से लगातार एक्टिव केस बढ़ रहे थे। लेकिन मंगलवार को एक दिन में सबसे अधिक 415 पेशेंट ठीक होने व 372 पेशेंट मिलने के बाद सोमवार को कुल एक्टिव केस 2811 से घटकर 2764 हो गए। हालांकि एक सितंबर तक गुड़गांव में मात्र 1048 एक्टिव केस थे, जो पिछले 21 दिन में ही बढ़े हैं।
मेवात में कोरोना के 10 नए मामले आए
नूंह| नूंह जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 8 मरीज ठीक भी हुए है। नए 10 मामले नांगल मुबारिकपुर में एक, मेवली में एक, बारोटा में एक, तावडू में तीन, मोहम्मपुर अहीर एक और नूंह में तीन केस आए है। सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि विभाग द्वारा कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। विभाग की टीम गांवों में जांच कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZY19xK
0 comments: