जिले में कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को 242 नए मरीजों की पहचान हुई। वहीं एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 171 हो गया। बीते 24 घंटे में 340 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो गए। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या अब 20417 हो गई है। वहीं अब तक 17835 मरीज ठीक हो चुके हैं।
वहीं पिछले दस दिन की बात करें तो दस दिन में 3352 पेशेंट ठीक हुए, नए केस 2994 मिले, पांच दिन में 2850 से घटकर 2400 रह गए हैं। जिला में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या केवल 2411 रह गई है। इनमें से 2149 मरीजों का इलाज उनके घर पर ही चल रहा है।
रोजाना स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व कर्मचारियों की ओर से मरीजों को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की जाती है। सक्रिय मरीजों में से केवल 262 मरीज ही विभिन्न अस्पतालों व कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन हैं। संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आ चुके 9835 लोगों की भी स्वास्थ्य विभाग अभी तक पहचान कर चुका है।
मेवात में कोरोना वायरस से एक मौत, पांच नए मामले आए
जिले में कोरोना से मौत के मामलों में इजाफा होता जा रहा है। मंगलवार को भी कोरोना से एक मौत होने का मामला सामने आया है। जिले में कोरोना से यह अब 22 वीं मौत है। फिरोजपुर झिरका खंड के गांव खेड़ली निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। उक्त युवक को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद 24 सितंबर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। कोरोना जांच में युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। व्यक्ति ने इलाज के दौरान बीते सोमवार की रात मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मंगलवार को जिले में कोरोना 5 नए मामले और आए हैं तो दूसरी ओर 13 मरीज ठीक भी हुए है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cEWTIQ
0 comments: