Friday, August 28, 2020

सरकारी स्कूल के शिक्षक को बंधक बना लूटपाट की गई

एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को छावला इलाके के ढिचाउं गांव में कार में बंधक बनाकर लूटपाट की गई। ड्यूटी से लौटते समय शिक्षक की कार में बदमाश लिफ्ट के बहाने सवार हुए थे। उन्हें पिस्टल दिखा काबू में कर लिया गया था। बाद में वे उन्हें एक सुनसान जगह पर गाड़ी से फेंक फरार हो गए।

बदमाश उनसे नकदी, मोबाइल और कार लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित परविन्द्र सिंह परिवार के साथ उजवा गांव में रहते हैं। वह दिल्ली नगर निगम के स्कूल में शिक्षक हैं। इन दिनों उनकी ड्यूटी आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर लगी हुई है। 25 अगस्त की रात करीब पौने बारह बजे वह ड्यूटी से घर लौट रहे थे। रास्ते में रेवला खामपुर बस स्टैंड के पास दो युवकों ने उन्हें लिफ्ट के लिए रुकवा लिया। दोनों परविन्द्र से पंडवाला गांव छोड़ने की बात कहकर कार में सवार हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32BHe8l

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: