दिल्ली में जैसे-जैसे नगर निगम चुनावों का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे ही राजनैतिक दलों के बीच में आरोप प्रत्यारोप भी बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा शुक्रवार को साउथ एमसीडी की सदन की बैठक में देखने को मिला। जहां आवाज दबाने का आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी के नेता प्रेम चौहान ने सदन की बैठक में सबके सामने अपने कपड़े फाड़ लिए।
दरअसलए शुक्रवार को बुलायी गई इस बैठक में डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया के उपर चर्चा का विषय रखा गया था।
जब सदन की कार्यवाही में अबतक मीडिया रिकॉर्डिंग से कोई आपत्ति नहीं होती थी तो, वहीं अब भाजपा पार्षदों को इस बात पर आपत्ति होने लगी है। कांग्रेस के एक नेता के बोलते वक्त जब मीडिया के कैमरों को ये खबर करते देखा तो भाजपा पार्षदों ने इस पर अपना विरोध दर्ज कराया। बाद में निगम सचिव के कहने के बाद रिकॉर्डिंग नहीं करने के लिए कहा गया।
इस बीच चर्चा का दौर चल ही रहा था कि आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त ने कुछ बात रखनी चाही।
सदन की कार्यवाही स्थगित
आरोप है कि भाजपा पार्षदों ने आम आदमी पार्टी पार्षद को बात रखने तक का मौका नहीं दिया। जिस पर नेता विपक्ष प्रेम चौहान ने कड़ा एतराज जताया। उन्होंने वेल में पहुंचकर अपना कुर्ता फाड़ डाला और कहा कि निगम में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और आम आदमी पार्टी की आवाज को दबाने की कोशिश लगातार की जा रही है, जो वो बर्दाश्त नहीं कर सकते।
प्रेम चौहान के साथ ही आम आदमी पार्टी के अन्य पार्षद वे अपनी सीट पर खड़े हो गए और हंगामा शुरू हो गया। इस बीच सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।
महापौर अनामिका बोलीं-ऐसी हरकत से महिला पार्षदों का अपमान हुआ
साउथ एमसीडी की महापौर अनामिका ने कहा कि सदन की बैठक में किसी प्रकार का अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सदन की बैठक में नेता, प्रतिपक्ष प्रेम चैहान द्वारा हुए अभद्र व्यवहार किया गया, जिससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने का प्रयत्न किया।
प्रेम चैहान ने पूरे सदन के समक्ष सारी मर्यादाओं को लांघ कर अपने कपड़े फाड़ने का प्रयास किया, इस दुर्वव्यवहार से उन्होंने महापौर सहित सभी महिला पार्षदों का अपमान किया। उन्होंने कहा कि घटना की शिकायत अनुशासनात्मक समिति में कर दी गई है और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b6rYUO
0 comments: