फ्लैट बेचने के नाम पर बिल्डर द्वारा महिला से 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। सुशांत लोक थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर वीएसआर इंफ्राटेक कंपनी के प्रेजीडेंट देवेंद्र पांडे, निदेशक राकेश राजमल जैन, प्रबंधक रेणु मेहता, नेहा धवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी निवासी नम्रता कुमारी ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2012 में बिल्डर के द्वारका एक्सप्रेस-वे स्थित प्रोजेक्ट एवेन्यू 114 में फ्लैट बुक किया था।
इसमें बिल्डर ने एश्योर्ड रेंटल रिटर्न देने का वायदा किया था। 40 लाख रुपए में खरीदे फ्लैट पर बिल्डर ने साल 2015 में कब्जा देना था, लेकिन 2017 तक नहीं दिया। बिल्डर ने उन्हें ईमेल से सोहना रोड स्थित एवेन्यू 68 प्रोजेक्ट के फ्लैट से बदलने की पेशकश की। इसे उन्होंने साल 2018 में स्वीकार कर लिया। आरोप है कि बिल्डर ने जब उन्हें फ्लैट के दस्तावेज दिए तो यह साल 2017 में अलॉट होना दिखाया गया था।
यह फ्लैट कॉरपोरेट एरिया की बजाय सुपरबिल्ट एरिया के अनुसार दिया गया था जिसके कारण उन्हें 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ। इस पर उन्होंने बिल्डर से कई बार बात की, लेकिन बिल्डर ने उनकी एक न सुनी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30ptdLd
0 comments: