Friday, August 28, 2020

जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या पिछले एक सप्ताह में बढ़ी, पॉजिटिविटी रेट घटकर 6% हुआ

भास्कर न्यूज |
गुड़गांव में पॉजिटिव केस की संख्या पिछले एक सप्ताह में बढ़ रहे हैं, लेकिन पॉजिटिविटी रेट घटकर पिछले दो महीने में 14 फीसदी से घटकर 6.77 फीसदी तक आ गया है। जून महीने में मात्र 19 हजार सेम्पल लिए गए थे, लेकिन 4573 पॉजिटिव केस मिले थे। इसके बाद जुलाई महीने में 71 हजार सेम्पल लिए गए, जिनमें से 3720 पॉजिटिव केस मिले थे। लेकिन अगस्त महीने में 28 दिन में 2362 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जबकि अब तक 54694 लोगों के सेम्पल लिए गए हैं। जिसका अब पॉजिटिविटी रेट घटकर 6.77 फीसदी रह गया है। इसके अलावा प्रदेश में सबसे अधिक रिकवरी रेट इस समय गुड़गांव जिला का है, जो कि 91 प्रतिशत है। वहीं टेस्टिंग की बात की जाए तो भी जिला में 1 लाख 58 हजार 528 टेस्ट किए जा चुके हैं, जो प्रदेश के सभी जिलों में तो सबसे अधिक है, साथ ही एनसीआर जोन के अंदर भी जिला में सबसे अधिक टेस्टिंग हुई है।
डीसी अमित खत्री एवं सीएमओ डा. विरेन्द्र यादव ने मीडिया के सामने कहा कि पिछले एक सप्ताह से कोरोना के अधिक केस देखने को मिले है, जहां पहले 50 से 60 नए पॉजिटिव केस देखने को मिल रहे थे, वहीं कुछ दिनों से ये बढ़कर लगभग 100 के आसपास हुआ है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोनों को रिवाइज किया है, साथ ही कुछ जगहों को लार्ज आउट ब्रेक रीजन भी घोषित किया है। उन्होंने कहा कि जितने भी नए केस देखने को मिल रहे हैं, वह कही न कहीं किसी सामाजिक कार्यक्रम का हिस्सा रहे हैं। डीसी अमित खत्री ने जिला के कोरोना से जंग जीत चुके सभी 8 से 9 हजार लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि उन सभी को जिला के रोटरी ब्लड बैंक में बनाए गए प्लाज्मा बैंक में आकर प्लाज्मा डोनेट करे और दूसरे कोरोना मरीजों को भी स्वस्थ होने में मदद करें।

सीएमओ बोले- लक्षण वाले पेशेंट की बढ़ाई जाएगी टेस्टिंग
सिविल सर्जन डा. विरेन्द्र यादव ने बताया कि जिला में कोरोना के लक्षण वाले सिंप्टोमैटिक मरीजों की टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी और होम आइसोलेशन को सख्ती से लागू किया जाएगा। इस अवसर पर मंडलायुक्त अशोक सांगवान तथा उपायुक्त अमित खत्री भी उपस्थित थे। डा. यादव ने बताया कि पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना के 793 नए मामले सामने आए हैं जबकि इससे पिछले सप्ताह यह आंकड़ा 620 था। यह दर्शाता है कि जिला में पिछले 7 दिनों के दौरान पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी हुई है। सीएमओ ने बताया कि जिला में अब तक 1 लाख 58 हजार 528 कोरोना संदिग्ध मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई है, वहीं प्रति मिलीयन यह आंकड़ा 1 लाख 11 हजार 310 है। गुरूग्राम जिला ओवरऑल टेस्टिंग में सबसे आगे है। पिछले कुछ दिनों में जिला में आरटीपीसीआर टैस्टों की संख्या को बढ़ाकर 600 से 700 कर दिया गया है। अगस्त माह के दौरान जिला में कुल 54 हजार 694 टैस्ट किए गए जिनमें से एंटीजन के 29 हजार 691 तथा आरटीपीसीआर के 25 हजार 3 किए गए हैं।

24 घंटे में 126 नए पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस 973 तक पहुंचे
गुड़गांव|

गुड़गांव में पिछले आठ दिन में 919 नए पॉजिटिव केस मिलने और इनमें से इस दौरान मात्र 701 ठीक होने के कारण तेजी से एक्टिव केस बढ़कर 973 तक पहुंच गए। ऐसे में यदि शनिवार को पॉजिटिव केस के मुकाबले रिकवर होने पेशेंट की संख्या कम रहती है तो एक्टिव केस बढ़कर एक हजार को पार कर सकती है। शुक्रवार को 126 नए पॉजिटिव केस मिलने के अलावा 90 पेशेंट ठीक होकर घर लौट गए। वहीं शुक्रवार को 2401 लोगों के सेम्पल लिए गए, जिनमें से 1493 एंटीजन टेस्ट किए गए। गुड़गांव में अब तक पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 11555 हो गई। जबकि अब तक एक लाख 60 हजार 929 लोगों के सेम्पल लिए गए हैं। अब तक कुल 10450 पेशेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The number of Corona positive in the district increased in the last one week, the positivity rate decreased to 6%


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31ErqT8

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: