दिल्ली में अर्थव्यवस्था के खुलने के साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को 50 दिन बाद दिल्ली में फिर से नए केस का आकड़ा 2 हजार के ऊपर पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 2014 नए मामले आए और 22 मौत हुई। इससे पहले 10 जुलाई को 2089 मामले आने के बाद 11 जुलाई को 1781 नए मामले के साथ नए केस में गिरावट आ रही थी।
वहीं, रविवार को वहीं, 1249 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। अब तक दिल्ली में 1 लाख 73 हजार 390 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 1 लाख 54 हजार 171 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके है। अब तक 4426 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।
हरियाणा में अब अनलॉक-4 में एमएचए की ओर से किसी भी राज्य में लॉकडाउन न होने की गाइड लाइन जारी करने पर सरकार ने सोमवार-मंगलवार के बंद के आदेश वापस ले लिए हैं। गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि संक्रमण में ब्रेक लाने के लिए सप्ताह में दो दिन बाजार बंद किए थे।
2 कर्मचारियों और निजी सुरक्षा अधिकारी सहित अन्य लोग संक्रमित होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद को चार दिन के लिए आइसोलेट कर लिया है। वहीं, राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी संक्रमित हो गए।
दिल्ली में साप्ताहिक हाट बाजार ट्रायल के आधार पर खुल सकेंगे। वहीं, हैदराबाद के राजेंद्र नगर में मस्जिद-ए-मुस्तफा को संक्रमितों की देखभाल के लिए सामुदायिक केंद्र में बदल दिया गया।
परिवहन मंत्री मूलचंद की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, सीएम खट्टर की आज होगी जांच
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा की अब रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। हालांकि वे अभी कुछ दिन आइसोलशन में रहेंगे। दूसरी तरफ गुड़गांव के मेदांता में भर्ती सीएम मनोहर लाल की सोमवार को ब्लड और करोना की जांच होगी। फिलहाल फरीदाबाद ने 12 हजार तो गुड़गांव ने 11 हजार का आंकड़ा पार कर दिया है।
हरियाणा में अब बंद नहीं रहेंगे बाजार
सरकार ने प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में सोमवार-मंगलवार को बाजार की दुकानें और शॉपिंग मॉल बंद करने के अपने आदेश वापस ले लिए हैं। चीफ सेक्रेट्री केशनी आनंद अरोड़ा ओर से आदेश वापस लेने का पत्र जारी किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ly7N7m
0 comments: