Thursday, August 27, 2020

कोरोना के 24 घंटे में आए 96 नए केस, 141 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे

कोरोना के 24 घंटे में 96 नए केस आए। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 12187 पहुंच गया है। गुरुवार को 141 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए। अब ठीक होने वालों का आंकड़ा 11322 पहुंच गया। कोविड 19 के नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत के अनुसार जिले में अभी तक 122909 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 110430 की निगेटिव रिपोर्ट मिली है। जबकि 292 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अभी तक 12187 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 234 लोग अस्पताल में दाखिल हैं। जबकि 464 पॉजिटिव मरीज घर पर आइसोलेट हैं। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 11322 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अभी तक 167 मरीजों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को राहत की बात यह रही कि 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QteYPT

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: