Saturday, August 1, 2020

22 कंपनियां देश में 11.5 लाख कराेड़ के माेबाइल बनाने आगे आईं

काेराेना संकट से पैदा हुई आर्थिक चुनाैतियाें के बीच राेजगार के माेर्चे पर एक अच्छी खबर है। 22 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियाें ने अगले 5 साल के दौरान देश में करीब 11.5 लाख कराेड़ के माेबाइल फाेन बनाने का प्रस्ताव दिया है। केंद्रीय सूचना प्राैद्याेगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के अनुसार इससे 12 लाख लाेगाें को राेजगार मिलेगा। 3 लाख रोजगार प्रत्यक्ष और 9 लाख अप्रत्यक्ष हाेंगे। केंद्र सरकार की 41 हजार कराेड़ रुपए की प्राेडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) याेजना के तहत ये आवेदन आए हैं। आवेदकों में आईफाेन बनाने वाली कंपनी फाॅक्सकाॅन, विस्ट्राॅन और पेगाट्राॅन के अलावा सैमसंग, लावा और माइक्राेमैक्स भी शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि प्रस्ताव मंजूर हाेने के आधार पर ये कंपनियां हजाराें कराेड़ रुपए का निवेश करेंगी।

प्राेडक्शन का 20% हिस्सा भारत शिफ्ट करेगी एपल

पीएलआई का लाभ लेने के लिए एपल भारत में उत्पादन बढ़ाएगी। कंपनी स्मार्टफोन का 20% उत्पादन भारत शिफ्ट करने पर काम कर रही है। मार्केट एक्सपर्ट शिल्पी जैन के अनुसार लावा अाैर माइक्रोमैक्स जैसे भारतीय ब्रांड फायदा उठाकर फिर से मार्केट में हिस्सा बढ़ा सकते हैं।

अनलॉक में आई तेजी : लॉकडाउन के बाद 1.8 करोड़ फोन बिक गए, देश में स्मार्टफाेन यूजर 50 कराेड़ पार हो गए

काेराेना संकट के बीच देश में स्मार्टफोन यूजर 50 करोड़ हाे गए। 31 मार्च तक यूजर 48.3 कराेड़ थे। लाॅकडाउन खुलने के बाद मई-जून में 1.8 कराेड़ फाेन बिकने से यह संख्या बढ़ गई। इसके अलावा 35 करोड़ लोग फीचर फोन भी इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, लाॅकडाउन में फोन कंपनियों को काफी नुकसान हुआ।

अप्रैल से जून के बीच सिर्फ 1.8 करोड़ स्मार्टफोन बिके। जबकि 2019 में इसी अवधि में यह आंकड़ा 3.7 करोड़ था। काउंटर पाॅइंट के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट प्राचीर सिंह बताते हैं कि 40 दिन के लॉकडाउन के बाद जून से मोबाइल मार्केट में तेजी आई। अधिकांश यूनिट अप्रैल से बंद हुईं तो मई में ही खुलने लगी थीं। इससे प्रोडक्शन नहीं हुआ। कुछ ब्रांड्स ने थोक में हैंडसेट आयात करके मांग पूरी की। तिमाही के अाखिरी सप्ताह में कस्टम पर भी जांच के नाम पर माल रोकने से उत्पादन प्रभावित हुआ। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन की रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी के मुताबिक काेराेना के कारण स्मार्टफोन प्रोडक्शन करीब 45% रहा।

  • 51% गिरावट दर्ज की गई स्मार्टफोन की बिक्री में। यह कमी लॉकडाउन के बाद अप्रैल, मई और जून में दर्ज की गई।
  • 68% फीचर फोन भी कम बिके। फोन के बजाय जरूरी कामों पर ज्यादा खर्च किया गया।
  • 45% की रिकॉर्ड बिक्री ऑनलाइन हुई। कई प्रोडक्ट भी ऑनलाइन लॉन्च किए गए।

चीन के विराेध ने सैमसंग की बिक्री 94% बढ़ा दी

  • चीन विराेधी भावना का फायदा दक्षिण कोरिया की सैमसंग काे हुआ। एक महीने में कंपनी की बिक्री 94% बढ़ गई।
  • सैमसंग के एक अधिकारी ने कहा कि पहली बार एक महीने में किसी कंपनी के फोन की बिक्री इतनी बढ़ी है।
  • भारतीय बाजार में 29% हिस्से के साथ चीनी कंपनी शाओमी अब भी लीडर है।

5 कार कंपनियों ने जुलाई में जून से 80% ज्यादा कारें बेचीं; एमजी की बिक्री पिछले साल से 40% बढ़ी

ऑटो कंपनियों को जुलाई में बड़ी राहत मिली। 5 कंपनियों मारुति सुजुकी, ह्युंडई, टोयोटा, एमजी मोटर्स और महिंद्रा ने जून के मुकाबले जुलाई में 80% ज्यादा कारें बेचीं। पिछले साल जुलाई के मुकाबले एमजी मोटर्स की बिक्री 40% बढ़ी।

कंपनी (कार) जुलाई-20 जून-20 जुलाई-19 मासिक बढ़त

  • एमजी मोटर्स 2,105 2012 1,508 4.62%
  • मारुति 1,08,064 57428 1,09,264 88.17%
  • ह्युंडई 41,300 26820 57,310 53.98%
  • टोयोटा 5,386 3866 10,423 28.22%

कंपनी (दोपहिया) जुलाई-20 जून-20 जुलाई-19 मासिक बढ़त

  • सुजुकी इंडिया 34412 25149 69,236 37%
  • हीरो मोटर्स 514509 450744 535810 14%


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
22 companies came forward to make 11.5 lakh million mobiles in the country


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/319sBsb

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: