Saturday, August 1, 2020

देश में मृत्यु दर 2.14%, जबकि ठीक होने वालों का औसत 65.14 फीसदी हुआ

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 17 लाख पार हो गई है। शनिवार को 49,892 नए मरीज मिले। तीन दिन बाद ऐसा हुआ है, जब नए मरीज 50 हजार से कम मिले। 24 घंटे में 746 और मौतों के बाद मृतक संख्या 37,249 हो गई। लगातार चाैथा दिन है, जब मरने वालों का आंकड़ा 700 पार रहा। शनिवार को देश में मृत्यु दर 2.14% रही।

एक वक्त यह 3.33% हो गई थी। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में मृत्युदर पहले लॉकडाउन के बाद पहली बार कम होकर इस स्तर पर आई है। देश में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9,601 मरीज एक बार फिर महाराष्ट्र में मिले। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 4,31,719 लोग संक्रमित हाे चुके हैं। उधर, 9,276 नए मरीजों के साथ आंध्र में संक्रमित डेढ़ लाख पार हुए। आंध्र कुल संक्रमितों में तीसरे नंबर पर हैं, जबकि 5,879 और मरीजों के साथ तमिलनाडु में संक्रमित ढाई लाख से ज्यादा हो गए और वह दूसरे नंबर पर है। देश में शनिवार को 44,346 लोग ठीक भी हुए। इन्हें मिलाकर ठीक होने वालों की संख्या 11,34,272 हो गई। यानी कोरोना को हराने वालों का औसत 65.14% पहुंच गया।
दिल्ली: 24 घंटे में 1118 नए मामले, 26 की मौत
कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1118 नए मामले आए और 26 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं, 1201 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। रिपोर्ट के अनुसर दिल्ली में अब तक 1 लाख 36 हजार 716 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 1 लाख 22 हजार 131 ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए है। वहीं, अब तक कोरोना से 3 हजार 989 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी दिल्ली में 10 हजार 596 एक्टिव केस है। इनमें से 5660 मरीज होम आइसोलेशन में है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The death rate in the country is 2.14%, while the average of those recovering is 65.14%


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DnHzmq

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: