Thursday, August 27, 2020

मास्टर प्लान 2041 पर अनाधिकृत कॉलोनियों की आरडब्ल्यूए देंगी सुझाव, विभिन्न स्टेक होल्डरों और लोगों की ली जाएगी राय

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर (एनआईयूए) के साथ मिलकर मास्टर प्लान-2041 पर काम शुरू कर दिया है। इसमें दो सितंबर को पहली बार अनाधिकृत कॉलोनियों की आरडब्ल्यूए डीडीए को इस मास्टर प्लान को लेकर अपने सुझाव दे सकेंगी। आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ यह मीटिंग ऑनलाइन होगी। डीडीए के अनुसार सितंबर और अक्टूबर में डीडीए मास्टर प्लान 2041 को लेकर विभिन्न स्टेक होल्डरों और सिटिजन ग्रुप्स के साथ बातचीत करेगा। ताकि वह इस आने वाले मास्टर प्लान को लेकर अपने सुझाव दे सकें। इसके लिए डीडीए विभिन्न आरडब्ल्यूए, मार्केट, ट्रेडर असोसिएशन, इंडस्ट्रियल असोसिएशन, इनफारल सेक्टर, महिलाओं, बच्चों और युवा, प्रफेशनल बॉडी, विभिन्न असोसिएशन के ग्रुप्स से बातचीत करेगा। यह सभी मीटिंग कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन की जाएंगी।

डीडीए के अनुसार बुधवार दो सितंबर को इस तरह की पहली मीटिंग अनधिकृत कॉलोनियों की आरडब्ल्यूए के साथ होगी। ऐसी आरडब्ल्यूए इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए खुद को रजिस्टर्ड करवाना होगा।mpd2041@gmail.com पर मेल भेजकर आरडब्ल्यूए खुद को रजिस्टर्ड करवा सकती हैं। इसके बाद मीटिंग का टाइम और लिंक उनके साथ मेल पर ही साझा किया जाएगा। साथ ही रेफरेंस मटीरियल भी आरडब्ल्यूए को मेल पर दिया जाएगा।

इसके अलावा डीडीए मास्टर प्लान 2041 के लिए पब्लिक इंगेजमेंट पोर्टल कर दिया है। जिसमें लोगों को मास्टर प्लान 2041 से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इस पोर्टल पर भी लोग अपने सुझाव आदि शेयर कर सकते है। साथ ही आने वाली अगली मीटिंग की जानकारी भी यही मिलेगी dda.org.in पर जाकर मास्टर प्लान 2041 फीडबैक और सजेशन लिंक पर क्लिक कर लोग इस माइक्रो पोर्टल पर पहुंच सकेंगे। डीडीए के वाइस चेयरमैन अनुराग जैन के अनुसार हमें उम्मीद है कि लोग अधिक से अधिक संख्या में अपनी बात रखने आगे आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jdVCdQ

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: