Friday, July 31, 2020

शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा में खुलेंगे मॉडल संस्कृति स्कूल: रावत

विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि प्रदेश में मॉडल संस्कृति स्कूल खोले जाएंगे। इनमें बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति के बारे में भी पूर्ण जानकारी दी जाएगी। रावत शुक्रवार को पृथला क्षेत्र के गांव देवली में लायंस क्लब की ओर से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरूआत पौधरोपण के साथ हुई। इस दौरान 265 पौधे रोपे गए।

विधायक ने कहा सीएम शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं जिससे हरियाणा के सरकारी व मॉडल संस्कृति स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे किसी से पीछे न रहें। इसको लेकर 5 अगस्त को 90 विधायकों की मीटिंग हो रही है। इसमें सीएम भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान लायंस क्लब की गवर्नर नरगिस गुप्ता ने कहा आज विभिन्न किस्म के 265 पौधे लगाए गए। पेड़ बनने तक इनकी देखभाल भी की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Dt93H1

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: