Saturday, July 4, 2020

क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर बदमाशों ने लूटे ज्वैलरी पार्सल

सेंट्रल दिल्ली के देशबंधु गुप्ता रोड इलाके में क्राइम ब्रांच के अफसर बनकर बदमाशों ने दो लोगों को लूट लिया। उन्होंने ये वारदात बिना कोई हथियार चलाए धोखे से की। बदमाश पार्सल में भरे लाखों रुपये कीमत के गहने लेकर फरार हो गए। बाकायदा, जालसाजों ने आईडी कार्ड दिखाकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कूरियर कंपनी कर्मचारी नवीन ने जानकारी दी वह अपने साथी को लेकर पार्सल की डिलीवरी करने के लिए जा रहा था।

वह अक्सर रास्ता बदलकर जाया करता था, ताकि उसके साथ कोई लूट न हो। शुक्रवार को अपने साथी कर्मचारी के साथ करोलबाग जा रहा था। कंपनी के पार्सल को करोल बाग में व्यापारियों तक पहुंचाना था। वह हमेशा सोने और हीरे के गहने लेकर जाते थे, जो सूरत से आते थे। जब वे किशन गंज रेलवे फाटक के पास पहुंचे, तभी बाइक से आये दो लोगों ने उन्हें रोक लिया। उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बताया।

कहा आपके समान की चेकिंग करनी है। नवीन उनके झांसे में आ गया। लगा शायद पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए ही चेकिंग कर रही है। उन्होंने 26 पार्सल के पैकेट नकली पुलिस को दे दिए। आरोपियों इसका पक्का बिल मांगा। नवीन के पास बिल नहीं था। उसे बिल लेकर आने के लिए कहा गया। नवीन अपने साथी को लेकर बिल लेने चला गया, बाद में वे वापस आए तो बदमाश फरार हो चुके थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f0Zz3T

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: