(लवकुश मिश्रा)रेलवे द्वारा 109 रूटों पर 151 निजी ट्रेनों के आवेदन के बाद निजी ट्रेनों का रास्ता साफ हो गया है। चूंकि भीड़भाड़ वाले स्टेशनों को निजी ट्रेनों को जोड़ा जा रहा है, इसलिए सूरत से भी इनका संचालन किया जाना है। इस परियोजना में सूरत से भी 6 ट्रेनों का रूट है, जिनके लिए निजी कंपनियों से आवेदन मंगाए हैं। जानकारी के अनुसार सूरत से सूरत-वाराणसी निजी ट्रेन का डाउन दिशा का शेड्यूल उधना-दानापुर ट्रेन के शेड्यूल पर है। उधना-दानापुर हर मंगलवार और शनिवार को उधना से सुबह 8:20 बजे रवाना होती है। हालांकि कोरोना के कारण अभी यह ट्रेन बंद है। अब सूरत-वाराणसी निजी ट्रेन का भी शेड्यूल यही है। यानी यह ट्रेन हर सोमवार को सुबह 8:20 बजे चलेगी, जबकि सूरत-पटना निजी ट्रेन भी हर शुक्रवार सुबह 8:10 को रवाना होगी। ऐसे में उधना-दानापुर ट्रेन का रेगुलर होना मुश्किल बताया जा रहा है।
सूरत से चलने वाली प्राइवेट ट्रेनों की समय सारणी
- सूरत-मुम्बई (रोजाना)
सूरत से रवाना होगी 7 बजे सुबह
मुंबई पहुंचेगी 10 बजे सुबह। - मुंबई -सूरत (रोजाना)
मुंबई से रवाना होगी 3:30बजे दोपहर, सूरत पहुंचेगी 6:30 बजे शाम।
- सूरत-वाराणसी साप्ताहिक(सोमवार)
सूरत से रवाना होगी सुबह 8:20 बजे अगले दिन सुबह 7:20 बजे वाराणसी।
- वाराणसी-सूरत साप्ताहिक(मंगलवार)
वाराणसी से रवाना होगी सुबह 9 बजे, अगले दिन सूरत पहुंचेगी सुबह 8:45 बजे।
- सूरत-पटना साप्ताहिक(शुक्रवार)
सूरत से रवाना होगी सुबह 8:10 बजे रवाना होगी अगले दिन दोपहर 1 बजे पटना पहुचेगी।
- पटना-सूरत साप्ताहिक (शनिवार)
पटना से दोपहर 2.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सूरत शाम 5.55बजे पहुचेगी।
2023 तक शुरू होंगी निजी ट्रेनें, मौजूदा रूट पर सिर्फ प्राइवेट नहीं चलाएंगे: रेलवे
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बताया कि देश में निजी ट्रेनों का परिचालन अप्रैल 2023 तक शुरू हो सकता है। इन रेलमार्गों पर यात्री किराया इन मार्गों पर चलने वाली बस और हवाई किराए के मुकाबले प्रतिस्पर्धी होगा। आॅनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि ट्रेन संचालन की वित्तीय बोलियां इसी साल नवंबर तक मंगा ली जाएंगी। यह भी स्पष्ट किया कि मौजूदा ट्रेनों को बंद करने के बाद किसी भी रूट पर निजी ट्रेनें शुरू नहीं की जाएंगी। ये ट्रेनें मौजूदा ट्रेनों के अलावा होंगी।
रेलवे नेटवर्क को निजी हाथों में सौंपने को लेकर आशंका के बारे में यादव ने कहा कि निजी क्षेत्र द्वारा किया जाने वाला ट्रेन परिचालन रेलवे के कुल यात्री ट्रेन परिचालन का मात्र 5% होगा। रेलवे अभी करीब 2,800 मेल या एक्सप्रेस ट्रेनें चलाता है। उन्हीं मार्गों को निजी ट्रेनों के लिए चुना है, जहां अधिक मांग है और वेटिंग के कारण टिकट रद्द होते हैं। जो लोग महंगे टिकट खरीद सकते हैं, वह निजी ट्रेनों में यात्रा करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dU1XIl
0 comments: