Thursday, July 30, 2020

दिल्ली सरकार ने वैट घटाया, आज से डीजल 8.36 रुपए ली. सस्ता मिलेगा

दिल्ली में डीजल गुरुवार आधी रात से ही 8.36 रुपए प्रति लीटर सस्ता हाे गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डीजल पर वैट घटाने की घाेषणा करते हुए कहा कि डीजल से वैट 30% से घटाकर 16.75% किया जा रहा है। इसे शुक्रवार से ही लागू किया जा रहा है।

वैट में इस कटाैती से दिल्ली में डीजल का दाम 82 रुपए प्रति लीटर से घटकर 73.64 रुपए प्रति लीटर हाे गया है। दिल्ली सरकार ने 5 मई काे पेट्राेल पर वैट 27% से बढ़ाकर 30% और डीजल पर वैट 16.75% से बढ़ाकर 30% कर दिया था। इससे डीजल का दाम 7.10 रुपए प्रति लीटर और पेट्राेल का दाम 1.67 रुपए प्रति लीटर बढ़ गया था।

गुरुवार काे दिल्ली में डीजल 81.94 रुपए प्रति लीटर था, जबकि दिल्ली से सटे यूपी के नाेएडा में डीजल 73.83 रुपए, गाजियाबाद में 73.68 रुपए और हरियाणा के गुरुग्राम में 73.98 रुपए प्रति लीटर था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Delhi government reduced VAT, took diesel 8.36 rupees from today. Will get cheaper


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xd13kO

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: