Friday, July 10, 2020

फरीदाबाद में हत्या व ग्रेटर नोएडा में 80 लाख रुपए की लूट में मोस्ट वांटेड बदमाश गिरफ्तार

शातिर अपराधियों के खिलाफ पड़ोसी राज्य यूपी में चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन को देख फरीदाबाद पुलिस में भी जोश आ गया है। नए पुलिस कमिश्नर के आने के बाद यहां की क्राइम ब्रांच भी सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में फरीदाबाद में हत्या करने और ग्रेटर नोएडा के दनकौर में स्कार्पियो सवार से हथियारों के बल पर 80 लाख रुपए लूटकांड को अंजाम देने वाले मोस्ट वांटेड बदमाश को क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव नाचौली थाना भूपानी निवासी निशांत उर्फ लाला पुत्र विक्रम के रूप में हुई है। उक्त आरोपी इनामी बदमाश कुलभूषण और मनोज नाचौली गैंग का सदस्य है। जेल में बंद इन बदमाशों के इशारे पर काम करता है। पुलिस काे काफी समय से इसकी तलाश थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने वर्ष 2008 में अपने साथी बदमाश के जीजा की मवई गांव में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वर्ष 2009 में इसने अपने साथियों के साथ मिलकर स्कार्पियो से जा रहे एक परिवार को हथियार के बल पर बंधक बनाकर 80 लाख रुपए लूट लिए थे। पुलिस की काफी समय से इसकी तलाश थी।

8वीं पास बदमाश निशांत का पढ़ाई में मन नहीं लगता था, शौक के लिए बना अपराधी

डीसीपी क्राइम मकसूद अहमद ने बताया कि आरोपी शराब पीने का आदी है। इसने अपने गांव के दो अपराधियों कुलभूषण और मनोज को देख शौक वश अपराध की दुनिया में कदम रख्राा। आठवीं पास बदमाश निशांत की पढ़ाई में मन नहीं लगता था। इसी कारण उसकी गलत लोगों के साथ उठा बैठक थी। उन्होंने बताया इसका एक साथी यूसुफ पुत्र स्योराजुदीन निवासी आशियाना फ्लैट सेक्टर 56 भी इनामी बदमाश कुलभूषण और मनोज के लिए काम करता है। दोनों अपराधी गांव नाचौली के ही रहने वाले हैं। दोनों हत्या के मामले में नीमका जेल में बंद हैं। अभी यूसुफ फरार है। क्योंकि वह भी कई घटनाआें में वांछित है। आरोपी के 3 भाई अरविन्द, राजू व नरेश टैक्सी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं और इससे अलग रहते हैं। निशांत से कोई मतलब नहीं रखते।

ऐसे आया पकड़ में

डीसीपी ने बताया गुरुवार रात क्राइम ब्रांच की टीमें टिकावली के पास नाका लगाकर वाहनों की चेंकिंग कर रही थी। बदमाश निशांत किसी से लिफ्ट लेकर आ रहा था। उसने जब पुलिस को देखा तो वह बाइक से उतरकर पैदल चल दिया ताकि पुलिस को शक न हो और व पकड़ा न जाए। लेकिन जब वह नाके के पास पहुंचा तो जांच कर रही क्राइम ब्रांच को संदेह हुआ और उसे रोककर तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम नाचौली गांव निवासी निशांत बताया।

इन अपराधों में रहा है शामिल

डीसीपी ने बताया निशांत ने अपने साथी बदमाश दिल्ली निवासी निंदर के जीजा की गांव मवई में गोली मारकर हत्या कर दी थी। 11 जून 2008 को उसके खिलाफ भूपानी थाने में हत्या का केस दर्ज है। इसके अलावा वर्ष 2009 में अपने साथी बदमाश गाजियाबाद के गजरौला निवासी संजीत, गांव डेवता निवासी जसबीर, गांव लड़पुरा निवासी दिनेश, आशु, अमित व रविंदर के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा के दनकौर में हथियारों के बल पर स्कॉर्पियो सवार व्यक्तियों से 80 लाख रुपय लूट लिए थे। इसमें आरोपी गिरफ्तार हुआ था लेकिन बेल पर आने के बाद से फरार चल रहा था।

घरों से जेवरात चुराने वाले 3 दबोचे

थाना शहर बल्लभगढ़ ने घरों से गहने चुराने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचाान त्रिखा कॉलोनी निवासी अनिल, कंवरसेन और प्रिंस उर्फ रंगा के रूप में हुई है। इनसे भारी मात्रा में गहने भी बरामद हुए हैं। डीसीपी क्राइम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकड़ा गया। इनके कब्जे से सोने के कड़े, ब्रेसलेट, 3 सोने की अंगूठी, सोने का पेंडल, 2 जोड़ी सोने के कुंडल, सोने का हार, 1 जोड़ी सोने की झुमकी के अलावा कई आर्टिफिशियल जेवरात बरामद किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Most wanted crook arrested in Faridabad for murder and looting Rs 80 lakh in Greater Noida


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZXSdaT

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: