Friday, July 31, 2020

धोखाधड़ी कर दो अलग-अलग लोगों से ठगे 38 हजार रुपए

अलग-अलग तरीके से झांसा देकर ठगों ने दो लोगों से 38 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संजय ग्राम कॉलोनी निवासी सतीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले अपनी बाइक बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन पोस्ट किया था। सागर नामक युवक ने बाइक के लिए बातचीत की। आरोपी ने पीड़ित को अग्रिम भुगतान के लिए पेटीएम नम्बर मांगा।

पीड़ित ने अपने पिता का नम्बर उसे दिया। आरोपी ने पीड़ित के पिता को कहा कि वो रुपए ट्रांसफर कर रहा है और आपको बटन दबाकर पेटीएम ऐप से रुपए लेने होंगे। तभी ये रुपए खाते में आएंगे। बुजुर्ग उसकी बातों में आ गया। उन्होंने जैसे ही क्लिक किया उनके खाते से 20 हजार रुपए निकल गए। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया।

दूसरे मामले में सेक्टर-48 निवासी नवीन बिष्ट ने बताया कि 14 मार्च को मेरे एसबीआई खाते से तीन बार में 18 हजार 46 रुपए निकल गए। जबकि उसने कहीं भी कोई ट्रांजेक्शन नहीं की। पीड़ित का कहना है कि उनके पास रुपये ट्रांसफर के लिए कोई ओटीपी भी नहीं आई। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33eMr8g

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: