नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने शुक्रवार को पदभार संभालने के बाद अधिकारियों और क्राइम ब्रांच के साथ बैठक की! सिंह ने अल्टीमेटम देते हुए कहा किजिले के100 किलोमीटर के दायरे में कोई अपराधी नहीं दिखना चाहिए। उन्होंने कहा जो भी अपराधी सक्रिय हैं उन्हें चिन्हित कर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
पुलिस कमिश्नर ने बैठक में कहा कि सभी क्राइम ब्रांच अपने-अपने एरिया में सक्रिय गैंग और अपराधियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करें। उन्होंने कह फरीदाबाद में अपराध एवं अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। अपराध को रोकने के लिए प्रत्येक उचित प्रयास किए जाएंगे। सीपी ने कहा जनता और पुलिस में आपस का भाईचारा होना चाहिए ताकि हो रहे अपराध के बारे में जनता द्वारा पुलिस को सही समय पर इंफॉर्मेशन मिल सके। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश सिंह 1992 बैच हरियाणा कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं।
वे वर्ष 2008 में पुलिस मेडल और 2017 में प्रतिष्ठित सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से नवाजे जा चुके हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री के कार्यालय में विशेष सलाहकार रहे हैं। वह कम्युनिटी पुलिसिंग और राहगिरी के अलावा स्पोर्ट्स डायरेक्टर के पद पर तैनात थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NQIKwF
0 comments: