दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा और महासचिव हरमीत सिंह कालका ने सोमवार से दिल्ली में 10 एंबुलेंस शुरु करने और गुरुद्वारा बंगला साहिब में ‘बाला प्रीतम दवाखाना’ खोलने का घोषणा किया है। देर शाम जारी एक साझा बयान में स. सिरसा और स. कालका ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान मरीजों को अस्पतालों में पहुंचाने में बहुत बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इन हालातों को देखते हुए दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने 10 एंबुलेंस शुरु करने का फैसला किया है। यह एंबुलेंस दिल्ली के पांच कोनों में उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि ईस्ट दिल्ली के अलावा सैंट्रल दिल्ली में गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में, पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के इंजीनियरिंग कॉलेज में, साउथ दिल्ली में गुरुद्वारा मोती बाग साहिब में और नार्थ दिल्ली में गुरुद्वारा नानक प्याऊ साहिब में यह एंबुलेंस खड़ी होंगी और जरूरत पड़ने पर तुरंत मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सेवाएं देंगी।
उन्होंने बताया कि इन एंबुलेंस सेवाओं को लेने के लिए मोबाइल नंबर जारी किए जायेंगे जिस पर फोन कर व्यक्ति यह ऐंबुलेंस मंगवा सकेगा। स. सिरसा व स. कालका ने कहा कि इसके साथ ही दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने गुरुद्वारा बंगला साहिब कांप्लैक्स में ‘बाला प्रीतम दवाखाना’ खोलने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जरूरी अनुमति लेने के लिए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य निदेशालय में अर्जी दे दीं गईं हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YYZV5l
0 comments: