Friday, June 26, 2020

टेस्टिंग की संख्या बढ़ने से दिल्ली में आ रहे ज्यादा मामले: केजरीवाल

राजधानी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 74 हजार के पास पहुंच चुकी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑनलाइन प्रेसवार्ता में कहा कि दिल्ली में टेस्टिंग बढ़ने से अधिक मामले आ रहे है। फिर भी स्थिति काबू में है। घबराने की बात नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि पहले तक हम लेाग करीब 5 से 6 हजार टेस्ट रोज किया करते थे, तब 2 से ढाई हजार केस रोज आ रहे थे। अब हमने जांच की संख्या तीन गुना बढ़ाकर 18 से 20 हजार प्रतिदिन तक कर दी है। इसलिए 3 से साढ़े तीन हजार पॉजिटिव केस आ रहे है। जाहिर तौर पर जांच बड़े स्तर पर कर रहे है तो केस भी थोड़े से बढ़ रहे है।

केजरीवाल ने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल में 29 मरीजों के ऊपर प्लाज्मा थेरेपी का पहले परीक्षण किया गया और इसके नतीजे अच्छे आए। अब हमें केंद्र सरकार से 200 आौर मरीजों के ऊपर एलएनजेपी और राजीव गांधी अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी का परीक्षण करने की इजाजत मिली है। केजरीवाल ने कहा कि जून के पहले सप्ताह में बेड की थोड़ी कमी हुई थी, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है। होटलों के अंदर 3500 बेड के इंतजाम किया है। उन होटलों को हमने अस्पतालों से अटैच कर दिया है।

वहीं, बैक्वेंट हॉल में भी बेड लेगें। इसके अलावा आईसीयू के अंदर भी बेड बढ़ा रहे है। राजीव गांधी, जीटीबी और एलएनजेपी में हम आईसीयू बेड की संख्या बढ़ा रहे है। ताकि गंभीर मरीजों को जरूरत पड़े तो उन्हें सुविधा मिल सके। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना मरीज में ऑक्सीजन का स्तर अचानक कम हो जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Increasing number of testing cases in Delhi: Kejriwal


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31rERq1

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: