भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने शनिवार ने पार्टी द्वारा आयोजित तिमारपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की वर्चुअल कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार दो की उपलब्धियों की जानकारी दी। वर्चुअल कॉन्फ्रेंस ने मुख्य वक्ता के रूप में मनोज तिवारी को जिला अध्यक्ष एवं विधायक अजय महावर भाजपा के 50 से अधिक नेताओं ने अगल-अलग केन्द्रों से सुना। अपने संबोधन में मनोज तिवारी ने कहा मोदी सरकार ने कम समय में जनहित और राष्ट्र हित कई कड़े और बड़े फैसले लिए है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली कोरोना महामारी के दंश को झेल रही है और दिल्ली के बिगड़ते हालात को संभालने के लिए केंद्र सरकार ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को खुद सामने आना पड़ा है। आज अमित शाह ने एशिया का सबसे बड़ा कोविड-19 क्वारेंटाइन सेंटर राधा स्वामी सत्संग भवन में 10000 बेड्स की व्यवस्था अपने देख-रेख में करवाई। वहीं 6लाख टेस्टिंग किट 500 वेंटीलेटर सहित अन्य आवश्यक मेडिकल इक्यूपमेंट मदद दिल्ली सरकार को दी। वहीं कोरोना संक्रमण के दौरान भाजपा संगठन स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के लगभग एक करोड़ लोगों को फेस मास्क सेनिटाइजर काढ़ा राशन और भोजन पहुंचाया जिसे दिल्ली के लोग आसानी से नहीं भुला सकते।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CNZeTW
0 comments: