Saturday, June 27, 2020

आइसोलेशन रेल कोच में भर्ती कोरोना संक्रमितों के लिए बनाया खास अलार्म

उत्तर रेलवे के इंजीनियरों ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एक खास अलार्म तैयार किया है। इस अलार्म की खासियत यह है कि रेलवे के आइसोलेशन कोचों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज जब खुद को इमरजेंसी या फिर डॉक्टर से सलाह के लिए डॉक्टर को तुरंत बुला सकेंगे। जैसे ही कोई मरीज इमरजेंसी बटन को दबाएगा तो उस कोच में तैनात डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ सभी के पास अलर्ट पहुंच जाएगा। इमरजेंसी की स्थिति में जैसे ही मरीज से अलार्म सिस्टम के बटन को दबाएगा वैसे ही डिब्बे के बाहर लगी हुई लाल लाईट तेज़ आवाज़ के साथ जल जाएगी।

साथ ही साथ इसकी सूचना डॉक्‍टरों के कोच में लगे डिस्प्ले बोर्ड पर कोच नंबर और साउंड के साथ पहुँच जायेगी। यही नहीं डॉक्टरों को यह भी पता चल जाएगा कि किसी कोच और किस मरीज ने सहायता के लिए इमरजेंसी अलार्म बजाया है।

जीएम ने दिया था अलार्म लगाने का आदेश

उत्तर रेलवे के जीएम राजीव चौधरी ने इंजीनियरों को निरीक्षण के दौरान हर डिब्बों में अलार्म सिस्टम लगाने का सुझाव दिया था। जिसके बाद रेलवे इंजीनियरों ने सर्किट अलार्म सिस्टम डेवलप किया है जिसे हर डिब्बे में लगाया जा रहा है। डिब्बे में एक कोने पर लाइट और साउंड कनेक्शन वाला एक डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है इसके जरिए मरीज जरूरत पड़ने पर डॉक्‍टर और मेडिकल स्टाफ को आसानी से बुला सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31pdn3Z

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: