Thursday, June 25, 2020

टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

गीता कॉलोनी इलाके में टिक टॉक पर वीडियो बनाने वाली एक लड़की ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। टिक टॉक पर उसके ग्यारह लाख और इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। पुलिस को मामले में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिस कारण उसकी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका। मृतका की पहचान सिया कक्कड़ (17) के तौर पर हुई। पुलिस को बुधवार रात इस घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर इस लड़की को पिछले कुछ दिनों से धमकियां मिल रही थीं, हालांकि पुलिस अभी इस बिंदु पर कुछ भी बोलने से बच रही है। टिक टॉक स्टार की इस तरह से खुद को मौत लगाने की घटना के बाद बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की यादें ताजा हो गई।
पुलिस ने बताया गीता कॉलोनी तेरह नंबर ब्लॉक में सिया कक्कड़ परिवार के साथ रहती थी। वह सेंट स्टीफन कॉलेज डीयू से स्नातक की पढ़ाई कर रही थी। कुछ साल से सिया टिक टॉक पर वीडियो बना रही थी। उसके फॉलोअर्स लगातार बढते जा रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tick talk star Siya Kakkar commits suicide by hanging


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NrBAi2

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: