Monday, June 29, 2020

निगम सफाई कर्मियों ने कटोरा लेकर मांगी भीख, दिया धरना

कोरोना काल में दो महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशान उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मियों ने निगम मुख्यालय सिविक सेंटर के 5 नंबर गेट पर कटोरा लेकर भीख मांगी। सफाईकर्मी, सिविक सेंटर की सुरक्षा में लगे सिक्युरिटी गार्ड से भीख मांगते हुए नजर आए। गार्ड ने भी सफाई कर्मियों को भीख देने से यह कहकर मना कर दिया कि उन्हें भी दो महीने से वेतन नहीं मिला है। कटोरा लेकर भीख मांगते दिल्ली सफाई कर्मचारी एक्शन कमिटी के अध्यक्ष विरेंदर सिंह चुड़ियाना का कहना है कि निगम के सफाई कर्मियों को 2 महीने से काम कराया जा रहा है, लेकिन वेतन नहीं दिया जा रहा है।

निगमायुक्त ज्ञानेश भारती के राज में कटोरा आ गया। हाथ में कटोरा लेकर नारे लगाते हुए कर्मियों ने सिविक सेंटर के गेट पर तपती दोपहरी में धरना दिया। विरेंदर का कहना है कि कोरोना काल में निगम के कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी पर लगे हुए है। बावजूद उन्हें वेतन तक नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में अब भीख मांगने की नोबत आ गई है। अगर वेतन जारी नहीं किया तो सभी जोनों के कर्मचारी कटोरा लेकर भीख मांगने निकल पड़ेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NGSXeR

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: