Monday, June 29, 2020

एक हजार राशन व हाइजीन किट सेक्स वर्करों को बांटे

महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने सोमवार को जीबी रोड का दौरा किया। उनके साथ दिल्ली बाल संरक्षण आयोग के सदस्य, इलाके के एसडीएम और दिल्ली पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। बता दें कोविड-19 महामारी के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद से दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग हाशिए पर रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य और बुनियादी जरूरतों का ख्याल रख रहा है। इसमें जीबी रोड में रहने वाली सेक्स वर्कर्स का भी ध्यान रखा जा रहा है। मंत्री ने यहां रहने वाले सेक्‍स वर्कर्स से बात कर उनकी समस्याओं को जाना।

साथ ही उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके कल्याण के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में एक योजना बनाई जाएगी। जिसमें पेंशन और अन्य जरूरतों पर ध्यान रखा जाएगा। मंत्री बाल संरक्षण आयोग के सदस्यों के साथ सेक्स वर्कर्स को राशन और हाइजीन किट बांटे। साथ ही मास्क, सैनिटाइजर, स्नान और कपड़े धोने के साबुन, डिटर्जेंट पाउडर और सैनेटरी नैपकिन, मसाले, चीनी, दाल समेत 1 हजार आवश्यक किट वितरित किए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3geL6kP

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: