Wednesday, June 3, 2020

चंडीगढ़, अहमदाबाद, बेंगलुरू जैसे उभरते शहरों में नौकरियां बढ़ीं, कार्पोरेट्स भी यहां शिफ्ट हो रहे

कोरोना के कारण देशव्यापी लॉकडाउन से उपजी आर्थिक महामंदी के बीच जॉब मार्केट से अच्छी खबर सामने आई है। देश की प्रमुख मानव संसाधन कंपनी टीमलीज की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश के चार महानगरों को छोड़कर मेट्राे के रूप में उभरते शहरों में रोजगार के अवसर तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। नए शहरों में बेंगलुरू, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, चंडीगढ़, कोच्चि और कोयम्बटूर में तेजी से रोजगार बढ़ रहे हैं।

कार्पोरेट घराने भी इन शहरों में अपना कारोबार ले जा रहे हैं। इन शहरों में 2018 में नौकरियां 12% के हिसाब से बढ़ रही थीं और जनवरी 2020 तक आते-आते यह दर 18% पर पहुंच गई। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के बाद के हालात में भी यह ट्रेंड कमजोर नहीं होगा। देश के महानगर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, और कोलकाता अब नई नौकरियां नहीं पैदा कर पा रहे हैं। इन शहरों में नौकरियां पीक पर पहुंच चुकी हैं।
सर्वे के मुताबिक चार बड़े महानगरों में रोजगार में तेजी नहीं रहेगी, जबकि इन नए शहरों में नई जॉब्स में 80% बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इन शहरों में नौ सेक्टरों में नौकरी की ग्रोथ के लिए दहाई के आंकड़े में सकारात्मक वातावरण है। दूसरी ओर 9 में से 7 शहरों में सेलरी ग्रोथ की दिशा में बढ़त का रुख दिखाया गया है। जॉब मार्केट की अग्रणी कंपनी नौकरी डॉट कॉम के मुताबिक युवाओं के लिए जिन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं, उनमें टेक्नोलॉजी, आईटी, एनालिटिक्स, ई-कॉमर्स और गेमिंग शामिल हैं।

देश के शीर्ष प्रबंधन शिक्षा संस्थानों में सीधे नौकरी पर रखने की पेशकश के 20% मामले इन्हीं क्षेत्रों से आए। टीमलीज ने अनुमान जाहिर किया है कि हेल्थकेयर इंडस्ट्री, फार्मा सेक्टर, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी और रिटेल कम्युनिकेशन सेक्टरों में तेजी जोर पकड़ेगी। जिन अन्य क्षेत्रों से अर्थव्यवस्था को तेजी मिलेगी उनमें कृषि, एग्रोकेमिकल्स, आटोमोबाइल्स और उससे जुड़ी सेवाएं, बीपीओ सेवाएं, निर्माण और रिएल एस्टेट और एनर्जी क्षेत्र शामिल हैं। जॉब स्पीक्स इंडेक्स के अनुसार महानगरों में कोरोना के चरम वाले अप्रैल महीने में जॉब मार्केट में सबसे ज्यादा कमी दर्ज की गई।

सर्वे में 42% लोगों ने कहा- जॉब ढूंढ़ने में और ज्यादा समय देंगे
जॉब मार्केट से जुड़ी कम्पनी लिंक्डइन के ताजा सर्वे के अनुसार 42% लोगों ने कहा कि वे जॉब ढूंढ़ने में ज्यादा समय देंगे। 44% ने कहा कि जॉब मार्केट सिकुड़ रहा है। 62% ने कहा कि वे आॅनलाइन लर्निंग पर अधिक समय लगाएंगे। 38% ने कहा कि वे अपना ऑनलाइन बायोडेटा और ऑनलाइन प्रोफाइल अपडेट करेंगे। सर्वे में 1049 लोगों काे शामिल किया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jobs in emerging cities like Chandigarh, Ahmedabad, Bengaluru increased, corporates are also shifting here


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AwFYcp

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: