Tuesday, June 2, 2020

दिल्ली पुलिस बगैर पास के किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दे रही, लोग परेशान

फरीदाबाद पुलिस ने मंगलवार को बॉर्डर पर राहत दे दी लेकिन दिल्ली पुलिस ने शिकंजा कस दिया। बगैर पास के किसी भी वाहन चालक को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही। दिल्ली पुलिस की मदद के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान भी बॉर्डर पर तैनात कर दिए गए हैं। फरीदाबाद से दिल्ली की सीमा में सिर्फ उन्हीं को जाने की अनुमति दी जा रही जो इमरजेंसी सेवाओं, केंद्र सरकार के कर्मचारी, एमसीडी कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स और अन्य जरूरी सेवाओं से जुड़े हुए लोग हैं।

दिल्ली सरकार ने सोमवार को बॉर्डर सील करने का आदेश दे दिया था। इसके बाद से दिल्ली और फरीदाबाद में नौकरी करने वालों की परेशानी बढ़ गई है। सोमवार को फरीदाबाद पुलिस ने बॉर्डर पर राहत दे दी। नौकरी पेशा और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगाें को आने दिया जा रहा लेकिन दिल्ली पुलिस सीआरपीएफ जवान के साथ बॉर्डर पर बैरिकेड लगाकर फरीदाबाद से दिल्ली की सीमा में घुसने वाले वाहनों को वापस लौटा रही।

बॉर्डर पर दिनभर वाहन चालकों से बहसबाजी होती रही। दिल्ली पुलिस ने बदरपुर बॉर्डर के रास्ते दिल्ली जाने का प्रयास कर रहे हजारों दोपहिया व कार चालकों को बगैर पास बॉर्डर से वापस फरीदाबाद भेज दिया। पुलिसकर्मी सिर्फ दिल्ली सरकार की ओर से जारी पास वालों को ही अनुमति दे रहे थे। सबसे अधिक परेशानी ऑटो से सफर करने वालों को हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Delhi Police is not allowing anyone nearby to enter, people are upset


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cryMeZ

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: