देश में लाॅकडाउन खुलने की शुरुआत के साथ ही स्वास्थ्य विशेषज्ञाें ने डराने वाली जानकारी दी है। इन्हाेंने दावा किया है कि देश में काेराेनावायरस का सामुदायिक संक्रमण फैलने की पुष्टि हाे चुकी है। हालांकि, सरकार बार-बार कहती आई है कि देश में काेराेना संक्रमण सामुदायिक स्तर पर नहीं फैला है। इंडियन पब्लिक हेल्थ एसाेसिएशन, इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन और इंडियन एसाेसिएशन ऑफ एपिडेमियाेलाॅजिस्ट के विशेषज्ञों द्वारा तैयार एक रिपाेर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी काे साैंपी गई है। इसमें बताया गया है कि घनी और मध्यम आबादी वाले क्षेत्रों में संक्रमण के सामुदायिक प्रसार की पुष्टि हो चुकी है। इस स्तर पर कोविड-19 को खत्म करना अवास्तविक लगता है।
रिपाेर्ट साैंपने वालाें में एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन सेंटर के प्रमुख डाॅ. शशिकांत और बीएचयू के कम्युनिटी मेडिसिन के पूर्व प्रमुख डाॅ. डीसीएस रेड्डी शामिल हैं। ये दाेनाें आईसीएमआर के एक रिसर्च ग्रुप के सदस्य हैं। काेविड-19 पर एपिडेमियाेलाॅजी और सर्विलांस ग्रुप 6 अप्रैल काे डाॅ. रेड्डी की अध्यक्षता में गठित किया गया था। सीसीएम एम्स के प्रोफेसर डॉ. संजय के. राय और पीजीआई चंडीगढ़ के पूर्व प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार भी रिपाेर्ट बनाने वालाें में शामिल हैं।
उपायाें पर महामारीविदाें से सलाह नहीं ली
विशेषज्ञों ने कहा कि महामारी से निपटने के उपायों पर महामारीविदों से सलाह नहीं ली गई। उनकी सलाह से बेहतर उपाय किए जा सकते थे। विशेषज्ञों ने कहा, लगता है कि मौजूदा सार्वजनिक जानकारी के आधार पर सरकार को डाॅक्टराें और अकादमिक महामारी विज्ञानियों ने सलाह दी। नीति निर्माता स्पष्ट रूप से सामान्य प्रशासनिक नौकरशाहों के भराेसे रहे, जबकि इस पूरी प्रक्रिया में महामारी विज्ञान, सार्वजनिक स्वास्थ्य, निवारक चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञों की भूमिका काफी सीमित थी।
लाॅकडाउन के चौथे चरण में बढ़ा संक्रमण
रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन महामारी का प्रसार रोकने और प्रबंधन की प्रभावी योजना बनाने के लिए किया गया था, ताकि स्वास्थ्य सेवा प्रणाली प्रभावित ना हो। यह संभव हो रहा था लेकिन नागरिकों को हो रही असुविधा और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास में चौथे चरण में दी गई राहतों के कारण यह प्रसार बढ़ा है।
काेराेना संक्रमित 2 लाख के करीब, 7512 नए मरीज , 178 ने दम ताेड़ा
देश अनलाॅक हाेने की शुरुआत के बीच काेराेना संक्रमिताें का आंकड़ा दाे लाख के करीब पहुंच गया है। हालांकि, ठीक हाेने वाले मरीजाें की संख्या भी सक्रिय मरीजाें से ज्यादा हाे गई है। अब सक्रिय मरीज 91,794 बचे हैं, जबकि 94,879 लाेग काेराेना काे हराकर ठीक हाे चुके हैं। साेमवार काे देश में 7,512 नए मरीज मिले। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 1,92,174 लाेग संक्रमित हुए हैं। 178 नई माैताें के साथ मरने वालाें का आंकड़ा 5,501 हाे गया है। संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में मरीज 70 हजार से पार चले गए हैं। इनमें से 40 हजार से ज्यादा मरीज ताे सिर्फ मुंबई में हैं। मुंबई में 1,413 नए संक्रमिताें के साथ कुल मरीजाें की संख्या 40,887 हाे गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y5cFGb
0 comments: