Friday, June 26, 2020

नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में भाजपा के 9 पार्षदों की क्रॉस वोटिंग

दिल्ली भाजपा हाईकमान के मनमाने निर्णय से निगम पार्षदों में आलाकमान के प्रति नाराजगी बढ़ रही है। इसका असर 24 जून को उत्तरी निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में भाजपा के नौ पार्षदों ने बगावत करते हुए क्रॉस वोटिंग कर दी। इससे स्टैंडिंग कमेटी के तीन मेंबरों के कार्यकाल पूरा होने के कारण खाली हुई सीटों पर चुनाव में भाजपा के दो मेंबर योगेश वर्मा और छैल बिहारी के निर्विरोध चुने जाने के बजाय चुनाव करवाने की स्थिति पैदा हो गई।

कारण भाजपा के निगम पार्षदों में फूट देखकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवार भी मैदान में उतार दिये और स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर के दो पदों के लिए चुनाव करवाना पड़ गया। चुनाव में एक सीट के लिए मुख्य मुकाबला कांग्रेस के मुकेश गोयल और आम आदमी पार्टी के अजय शर्मा मैदान में उतर गए। वोटिंग में मुकेश गोयल को 15 मत वहीं आम आदमी पार्टी के अजय शर्मा को 25 वोट मिले और वो स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर बन गए।

104 पार्षदों वाले उत्तरी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी के पास फिलहाल 65 निगम पार्षद हैं। जिसमें 10नॉमिनेटिड निगम पार्षद भी हैं पर उन्हें सदन में मतदान का अधिकार नहीं है। पर चुनाव के दौरान भाजपा को दोनों उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 56 वोट ही हासिल हुए। ऐसे में बीजेपी के नौ पार्षदों पर क्रास वोटिंग करने का आरोप है।

उत्तरी निगम के स्टैंडिंग कमेटी और जोनल चुनाव में जो भी भाजपा के निगम पार्षद आम आदमी पार्टी के द्वारा दी गई धन या अन्य लोभ में आकर पार्टी के खिलाफ क्रॉस वोटिंग की है उन सभी की पहचान की जा रही है। उन पार्षदों को पार्टी के विरुद्ध गतिविधि कार्य करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी की जाएगी। -आदेश गुप्ता, अध्यक्ष, दिल्ली भाजपा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31oj4PM

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: