दिल्ली में शराब के सभी ब्रांड पर 70 प्रतिशत कोरोना सेस लगाने से शराब की ब्रिक्री 58 प्रतिशत घट गई है। यह दावा कन्फैडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेजेज कंपनीज की तरफ से किया गया है। वहीं, दिल्ली सरकार ने 24 दिन में शराब पर कोरोना सेस से करीब 161 करोड़ रुपए की कमाई की है। कन्फैडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेजेज कंपनीज के महासचिव विनोद गिरी ने बताया कि दिल्ली में शराब पर अधिक कोरोना सेस लगाने से ब्रिक्री 58 प्रतिशत घट गई है।
उन्होंने बताया कि इंडियन मेड फॉरेन लीकर (आईएमएफएल) जिसमें व्हिस्की, ब्रांडी, जिन, वोडका, रम की पिछले साल मई माह में 9 लाख पेटी की ब्रिक्री हुई थी, जबकि मई 2020 में यह ब्रिक्री 3.8 लाख पेटी की ही ब्रिक्री हुई है। वहीं, बीयर की पिछले साल मई माह में 18 लाख पेटी बिकी थी, जबकि इस साल मई माह में सिर्फ 1 लाख 20 हजार पेटी की ब्रिक्री ही हुई है।
गिरी ने कहा कि यह गिरावट शराब पर अत्यधिक कोरोना सेस लगाने से बढ़ी कीमत के कारण है। वहीं, गिरी ने बताया कि पड़ोसी राज्यों ने भी शराब पर सेस लगाया है, लेकिन वह 10 से 15 प्रतिशत के बीच ही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा दूसरा कारण दिल्ली में अत्यधिक दाम होने से आसपास के राज्यों से अवैध शराब लाकर ब्रिक्री होना भी है।
सरकार को 24 दिन में 161 करोड़ कोरोना सेस मिला
दिल्ली सरकार ने शराब पर लगाए 70 प्रतिशत स्पेशल कोरोना सेस से 24 दिनों में 161 करोड़ रुपए मिले है। दिल्ली सरकार ने 4 मई से 30 मई तक 234 करोड़ 54 लाख 52 हजार 485 रुपए की शराब बेची। 7 मई और 25 मई को ड्राय डे के चलते शराब की दुकानें बंद थी। दिल्ली सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए 5 मई को शराब के सभी ब्रांड की एमआरपी पर 70 प्रतिशत कोरोना सेंस लगा दिया था। इसके बाद दिल्ली सरकार ने 30 मई तक 24 दिन में 230 करोड़ 5 लाख 25 हजार 200 रुपए कुल शराब बेची। इस पर अलग से 70 प्रतिशत कोरोना सेंस करीब 161 करोड़ 3 लाख 67 हजार 709 रुपए लिया गया।
शराब की दुकानें भी प्रतिदिन खुलेगी
आबकारी विभाग ने सरकार चारों निगमों की शराब की दुकानों को प्रतिदिन खोलने के आदेश जारी कर दिए है। नए आदेश के मुताबिक, शराब दुकान के मालिक तय शर्तों को पूरा करते हैं तो दुकानें रोज खुल सकेंगी। सोमवार को आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संदीप मिश्रा की तरफ से जारी आदेश में शराब की दुकानों को सुबह 9 से रात 8 बजे तक प्रतिदिन खोलने की अनुमति जारी कर दी गई।
इसके अलावा वह निजी शराब की दुकान भी प्रतिदिन खुल सकेंगी। जिनको विभाग ने खोलने की अनुमति जारी कर दी है। बता दें अभी शराब की दुकानें भी ऑड-ईवन सिस्टम के अनुसार खुल रही थी। शराब की दुकानों के लिए नई घोषणा की गई है। यहां अब शराब की दुकानों को खोलने में भी ऑड- ईवन सिस्टम खत्म कर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MgOXkG
0 comments: