इन्वेस्टमेंट फर्म कार्लाइल ग्रुप इंक पीरामल फार्मा में 20% हिस्सेदारी खरीदेगी। यह सौदा करीब 49 करोड़ डॉलर (3,700 करोड़ रुपए से अधिक) से अधिक का होगा। दोनों कंपनियों की ओर से जारी साझा बयान में यह जानकारी दी गई। इस डील को भारतीय फार्मा सेक्टर में हुए अब तक के सबसे बड़े प्राइवेट इक्विटी निवेश में एक माना जा रहा है। सौदे के साल के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (पीआईएल) के चेयरमैन अजय पीरामल ने कहा, इस सौदे के बाद पीरामल फार्मा में ग्रुप की होल्डिंग कंपनी पीआईएल की हिस्सेदारी घटकर 80% रह जाएगी। इस निवेश से कंपनी की बैलेंस शीट में मजबूती आएगी।
कार्लाइल का भारत में दो माह में दूसरा बड़ा निवेश
अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल का बीते दो महीने के दौरान भारत में यह दूसरा बड़ा निवेश है। इससे पहले उसने एनिमल फार्मा कंपनी सीक्वेंट साइंटिफिक में 74% हिस्सेदारी खरीदी थी। कोरोना संकट उभरने के बाद से अंतरराष्ट्रीय फंड हाउस भारतीय फार्मा कंपनियों में तेजी से हिस्सेदारी खरीद रहे हैं। कंपनी ने इससे पहले ग्लोबल कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन एएमआरआई में भी निवेश किया है। कार्लाइल एशिया पार्टनर्स एडवाइजरी टीम के एमडी नीरज भारद्वाज ने कहा, वैश्विक फार्मा इंडस्ट्री के रुझान में हम आकर्षक अवसर देख रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YKPnXH
0 comments: