कोरोना वायरस का जिले में लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दो और मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। इसी के साथ रिकार्ड तोड़ 69 कोरोना संक्रमित मरीज भी सामने आए। अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 485 पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ओल्ड फरीदाबाद के बाड़ मोहल्ला निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति निजी अस्पताल में शुगर और हृदय की समस्या को लेकर भर्ती हुआ था।
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 27 मई को उसे ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाड़ मोहल्ले में कोरोना से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरा मृतक एसजीएम नगर का 43 वर्षीय व्यक्ति था। वह भी निजी अस्पताल में निमोनिया की समस्या से भर्ती हुआ था। अस्पताल ने जब उसकी कोरोना जांच कराई तो वह संक्रमित पाया गया। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सीएमओ डॉ. कृष्ण कुमार के मुताबिक दोनों मरीज कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36WKLA3
0 comments: