भाइयों के बीच हो रहे झगड़े के दौरान दो पक्षों ने एक-दूसरे के परिवार पर हमला कर दिया। इससे दोनों पक्षों की तरफ से 9 लोग घायल हो गए। सदर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के 17 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अनिल कुमार के अनुसार धामाका गांव निवासी भगत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि 31 मई को गांव के ही सूरजभान का भाई पऱ्ह्लाद उनके पास बैठा था।
इसी दौरान सूरजभान व पऱ्ह्लाद के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पीडि़त ने जब बीच-बचाव किया तो सूरजभान, रामकिशन, सुखराम, रविंद्र, सचिन, नवीन व सतेंद्र ने मिलकर उन पर व उनके परिवार पर लाठी-डंडा व सरिया से हमला कर दिया। हमले में पीड़ित व उसके परिवार के सदस्य शेर सिंह, बच्चू, कपिल, विक्रम व विनोद घायल हो गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eDl7Tx
0 comments: