Monday, June 1, 2020

गुड़गांव में कोरोना के 129 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 900 के पार, संक्रमण से चौथी मौत हुई

गुड़गांव में सोमवार को नए पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा 129 दर्ज किया गया। ऐसे में अब कुल मरीजों की संख्या 903 तक पहुंच गई। इससे पहले रविवार को 97 नए पॉजिटिव केस मिले थे। जबकि शनिवार को 157 और शुक्रवार को 115 पॉजिटिव केस मिले थे। लगातार बढ़ रहे पेशेंट की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी चिंतित हैं। पिछले पांच दिन में ही 566 पेशेंट सामने आ चुके हैं।

वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुड़गांव में भी सेम्पल जांच करने की सुविधा शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है। उम्मीद है कि इसी सप्ताह से नागरिक अस्पताल में भी यह सुविधा शुरू होगी। गुड़गांव के नागरिक अस्पताल में ही कोरोना के संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेकर जांच करने की सुविधा की जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मशीन भेज दी है। कुछ उपकरण आने शेष हैं। सिविल सर्जन डॉ. जसवंत सिंह पूनिया ने कहा कि उपकरण आते ही अगले सप्ताह तक सैंपलों की जांच यहीं शुरू कर दी जाएगी। गुड़गांव के जिला अस्पताल प्रदेश का पहला जिला अस्पताल होगा जहां पर कोरोना सैंपल की जांच होगी।

पीजीआई रोहतक से सैंपल जांच मिलने में लगते हैं तीन से चार दिन
अभी तक गुड़गांव के मरीजों की जांच कोरोना जांच पीजीआइ रोहतक में कराई जाती रही है। हर रोज सैंपल लेकर शाम को पीजीआइ में पहुंचाए जाते हैं और मरीजों की जांच रिपोर्ट तीन से चार दिन में आती है। स्वास्थ्य विभाग भी ज्यादा मरीजों के सैंपल इसलिए नहीं ले रहा था कि रोहतक में सैंपलों की संख्या ज्यादा होने के कारण जांच में देरी हो रही है। वहां पर अन्य जिलों से भी सैंपल आ रहे हैं।

कोरोना से चौथी मौत, सीएमओ बोले-65 वर्षीय था मृतक
गुड़गांव में कोरोना वायरस के संक्रमण से चौथी मौत हो गई। सीएमओ डा. जेएस पूनिया ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 65 साल थी। इसके अलावा उसे कार्डियेक सहित कई अन्य परेशानियां थी। कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उसकी मौत हो गई। जहां प्रदेश में सोमवार तक 21 मौत हो चुकी हैं।

फेटेलिटी रेट घटा, संक्रमित का आंकड़ा बढ़ा
हरियाणा में सोमवार तक कुल 2356 पॉजिटिव केस हो चुके हैं, जिनमें अकेले गुड़गांव से 903 पॉजिटिव केस हैं। हालांकि राहत की बात है कि हरियाणा में मौतों का रेश्यो घटकर एक फीसदी से भी नीचे आ गया है। जबकि रिकवरी रेट घटकर 44.78 तक पहुंच गया है। जबकि दस दिन पहले तक 57 फीसदी रिकवरी रेट था। अब हरियाणा में आठ दिन में पॉजिटिव केस डबल हो रहे हैं।

तावडू में मिले कोरोना के तीन नए केस
तावडू| क्षेत्र में पिछले 4 दिन में 6 मामले सामने आए हैं। सोमवार को मोहम्मदपुर की ढाणी में दो व तावडू शहर में एक कोराना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को होम आइसोलेट कर दिया है। जिला कोराना नोडल अधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि शनिवार को उपमंडल के गांव मोहमदपुर की ढाणी में एक व्यक्ति के कोराना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद ढाणी सहित आसपास के क्षेत्र से 26 सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया था। जिनकी रिपोर्ट सोमवार सुबह आई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
129 new cases of corona in Gurgaon, total figure crossed 900, fourth death due to infection


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cqaIcr

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: