
जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल बीके में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। कोरोना संक्रमित 24 वर्षीय उक्त कर्मचारी होडल का रहने वाला है। उसकी ड्यूटी बीके अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में थी। वह दो दिन से छुट्टी पर था। इसलिए उसे स्वास्थ्य विभाग ने पलवल के कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची में डाल रखा है। अब बीके अस्पताल में उसके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की जा रही रही है। सभी का सोमवार को कोरोना टेस्ट होगा। सभी को होम आइसोलेट रहने के लिए कहा गया है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बीके में पूरी तरह से सावधानी बरती जा रही है। समय-समय पर पूरे अस्पताल को सेनिटाइज किया जा रहा है। इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है।
बीके अस्पताल में ओपीडी है चालू | लॉकडाउन-2 की घोषणा के बाद बीके अस्पताल में ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी गईं। यहां की ओपीडी में रोज 200 के आसपास मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि पहले की अपेक्षा इनकी संख्या कम है। अधिकारियों के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ ओपीडी गेट पर सेनेटाइजर मशीन लगाई गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ddAb9A
0 comments: