Wednesday, April 1, 2020

डिज्नी प्रिंसेस की तरह सज गईं नरगिस फाकरी, बोलीं- ‘मैं कुकिंग करके थक चुकी हूं, इसलिए मेकअप कर लिया’

लॉकडाउन के चलते नरगिस फाकरी इन दिनों कैलिफॉर्निया के अपने घर में बंद हैं। नरगिस घर पर अकेले रहकर कभी सफाई तो कभी कुकिंग करते हुए वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंनें कुकिंग से थककर खुदको डिज्नी प्रिंसेस की तरह सजाया है।

नरगिस फाकरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना लुक शेयर किया है। ट्राई कलर हेयर विग लगाए हुए नरगिस क्यूट डिज्नी प्रिंसेस लग रही हैं। उन्होंने कुकिंग और घर के कामों से बोर होकर ये लुक अपनाया है। वीडियो में उन्होंने बताया है कि बीते दिन उन्होंने अपनी अलमारी में ये विग और मेकअप देखा जिसके बाद उन्हें ये लुक अपनाने का विचार आया है।

फैंस को बताया कैसे पाया ये लुक

नरगिस ने अपने मजेदार वीडियो में अपने मेकअप स्किल्स की खूब तारीफ की है। उन्होंने फैंस को ये लुक बनाने की हर एक स्टेप बताई है। खुदके लुक की सराहना करते हुए नरगिस ने बताया कि वो एक मरमेट (जलपरी) की तरह दिख रही हैं। उन्होंने इस लुक में इस्तेमाल किए जाने वाले मेकअप की भी डीटेल शेयर की है।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nargis Fakhri Make Up like Disney Princess, said- 'i was bored & tired of cooking so i did makeup'


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39zZK2B

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: