Wednesday, April 29, 2020

चिकन सस्ता बेचने को लेकर हुए विवाद में युवक पर चाकू से हमलाकर कर दी हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

नार्थ-वेस्ट जिले के जहांगीरपुरी इलाके में बुधवार दोपहर करीब तीन बजे सस्ता चिकन बेचने पर हुए विवाद में एक शख्स को चाकुओं से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान सिराज (35) के रुप में हुई है। पुलिस ने कुछ देर बाद ही एक आरोपी सालम को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकी की तलाश में छापेमारी कर रही है। सिराज परिवार के साथ जी-ब्लॉक, जहांगीरपुरी मे रहता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि सिराज लॉकडाउन से पहले स्क्रैप का काम करता था। लॉकडाउन की वजह से काम बंद हो गया था। रुपए खत्म होने के बाद सिराज ने चिकन बेचना शुरू किया। बुधवार को काम का पहला ही दिन था। इलाके में दूसरे चिकन बेचने वालों को सस्ता चिकन बेचना नागवार लगा। सस्ता चिकन बेचने को लेकर दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। हाथापाई के बीच आरोपी ने दुकान में रखा मीट कटने वाला चाकू उठाया और उसके एक के बाद एक कई चाकू मारे। एक चाकू सिराज के माथे में लगा था। जब लोगो ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। आरोपी ने लोगो को मारने की धमकी दी और मौके पर से फरार हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bOSmSZ

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: