Tuesday, April 28, 2020

बाइक पर घूम रहे ‘यमराज’, घर के अंदर रहने की दे रहे हैं सलाह

दिल्ली में लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने और कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस नए-नए तरीके अपना रही है। इस बार एक शख्स को यमराज की वेशभूषा में सड़क पर उतार दिया गया, जिसने संदेश देने की कोशिश कि कोरोना यमराज का दूत है और जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करेंगे, उन्हें यह कोरोना रूपी दूत यमलोक ले जाएगा। उससे बचने का कोई दूसरा रास्ता ही नहीं है, ऐसे में अपने और परिवार का भला चाहते हैं तो घर के अंदर ही रहें।

साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक में तैनात आरके पुरम थानाध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है। जिसके तहत उनके दिमाग में सड़क पर यमराज को ही उतार देने का ख्याल आया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
'Yamraj' roaming on bike, giving advice to stay indoors


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f30C3s

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: