यूं तो दिल्ली में लॉकडाउन 22 मार्च के जनता कर्फ्यू से ही शुरू हो गया लेकिन पूर्ण लॉकडाउन 25 मार्च से माने तो 27 अप्रैल तक लॉकडाउन के 34 दिन हो गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़क हादसे और उसमें होने वाली मौत के आंकड़े जारी किए हैं जिसमें कहा गया है कि इस दौरान 17 सड़क हादसे हुए। यानी दो दिन में एक हादसा। इन हादसों में 18 लोगों की मौत हुई। जबकि 2019 में 1 जनवरी से 30 अप्रैल के बीच यानी 120 दिन में 559 सड़क हादसों और 569 लोगों की मौत हुई। इसका दैनिक औसत 4.74 होता है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार लॉकडाउन अगर नहीं होता तो 2020 में वाहनों की संख्या सड़क पर बढ़ती। बेशक सड़क हादसों में वृद्धि पुलिस नहीं होने देती फिर भी पिछले साल की औसत से हादसे और मौत होते रहते तो 34 दिन में 161 लोगों की जान चली जाती। जबकि लॉकडाउन की वजह से 25 मार्च से 27 अप्रैल के बीच 18 लोगों की मौत हुई। यानी 161 मौत में से 18 घटा लें तो 143 लोगों की जान लॉकडाउन में भीड़ घटने और सड़क पर कम वाहन उतरने के कारण बची है।
वहीं 1 जनवरी से 15 अप्रैल के 106 दिन में 294 हादसों में 298 लोगों की मौत हुई है। इसका आकलन करें तो पिछले साल के मुकाबले 204 लोगों की मौत वर्ष के शुरुआती 106 में कम हुई है। इधर, खाली सड़क पर तेज वाहन चलाने के मामले में हर दिन 13770 चालान काटे जा रहे हैं। ओवरस्पीड कैमरा ने 25 मार्च से 26 अप्रैल के बीच 4,54,438 चालान बनाए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bOuqyV
0 comments: