
आगरा. कोरोना वायरस के बढ़ते आतंक को देखते हुए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है। इस दशा में घरों से बाहर निकलने के साथ ही शादी व अन्य मांगलिक समारोह में भीड़ न जुटाने पर भी प्रतिबंध है। यह प्रतिबंध अंतिम संस्कार व शवयात्रा पर भी लागू है। गुरुवार को आगरा में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की अंतिम यात्रा में लोग उमड़े, मृतक के पुत्र ने प्रधानमंत्री के लॉकडाउन वाली अपील को याद दिलाते हुए सभी को वापस कर दिया। कहा- यदि आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करना चाहते हैं तो अपने-अपने घरों में करिए। वहां सुरक्षित भी रहेंगे। बुजुर्ग के शव का महज 15 लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।
शाहगंज क्षेत्र के भोगीपुरा में 70 वर्षीय प्रभाकर लोधी कई दिनों से बीमार चल रहे थे। बुधवार रात उनकी मौत हो गई। चीख पुकार मची तो आसपड़ोस के लोग सांत्वना देने के लिए घर पहुंच गए। यह देख मृतक के बेटे मुकेश ने पड़ोसियों को अपने अपने घर लौट जाने के लिए कहा। यह भी कहा कि, पिता की आत्मा की शांति के लिए अपने अपने घर रहकर ही प्रार्थना करें।
इसके बाद परिवार के 10 से 15 लोगों ने मिलकर शव यात्रा निकाली। ताजगंज के शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।शव यात्रा में शामिल अधिक लोग कोरोना वायरस से बचाव के लिए ऐहतियात बरतते हुए नजर आए। मृतक के बेटे ने भी मास्क लगा रख था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ybqxFt
0 comments: