Tuesday, March 10, 2020

लखनऊ- प्रयागराज मार्ग पर बेकाबू होकर पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, इलाज के दौरान तीन युवकों ने तोड़ा दम

रायबरेली. जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर बुधवार सुबह अयोध्या बख्स के पुरवा के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। रायबरेली की ओर से तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ सेटकरा गई। इस हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद अस्पताल लाए गए तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान सत्यम सोनी पुत्र राधेलाल सोनी, सुनील प्रजापति पुत्र रामेश्वर प्रजापति और पंकज तिवारी पुत्र शिव प्रकाश तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी खुरहटी थाना डीह के रूप में हुई है।

थाना जगतपुर कोतवाल हरिशंकर प्रजापति ने बताया है कि अयोध्या बख्स के पुरवा के पास सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया था। जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराइ स्कॉर्पियो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aLxefc

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: