Tuesday, March 10, 2020

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा- अभी मैं दर्शक की तरह हूं, राजभवन पहुंचने के बाद ही कोई कदम उठाउंगा

लखनऊ. मध्य प्रदेश में कांग्रेस नीत सरकार पर संकट के बादल मंडराने के बीच वहां के राज्यपाल लालजी टंडन ने मंगलवार देर शाम यहां कहा कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और राजभवन पहुंचने के बाद कोई फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि अभी में दर्शक की भूमिका में हूं। जब तक वहां नहीं जाता और शिकायतों और सारी चीजों को देख नहीं लेता तब तक न तो कोई फैसला लूंगा और न ही कोईटिप्पणी नहीं करूंगा।

ये भी पढ़े

टंडन ने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा, ''वह मध्य प्रदेश में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं उन्हें जो फैसला करना होगा वह राजभवन पहुंचकर करेंगे।'' जब लालजी टंडन से यह पूछा गया किक्या वह मध्य प्रदेश में मौजूदा राजनीतिक सूरतेहाल के मद्देनजर सत्तारूढ़ कांग्रेस तथा दावा करने वाली अन्य पार्टी को बहुमत साबित करने के लिए आमंत्रित करेंगे।

उन्होंने कहा "अभी मैं यहां दर्शक हूं, जब तक मैं वहां जाता नहीं हूं जो पत्र आए हैं जो लोगों ने शिकायत की होगी तो सारी चीजें देखने के बाद कोई टिप्पणी कर सकता हूं, अभी मैं होली में सब से मिलने के लिए घर पर बैठा हूं।"

आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
मध्य प्रदेश में पार्टी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद 22 अन्य पार्टी विधायकों ने भी त्यागपत्र दे दिया है। इससे प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ज्योतिरादित्य सिधिया ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया है। उनके मंगलवार को भाजपा में शामिल होने के क़यास लगाए जा रहे थे। लेकिन बाद में ख़बर आई कि सिंधिया मंगलवार को भाजपा ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। वह आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cOcmpx

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: