Friday, March 13, 2020

गाजियाबाद में पिता के बाद अब बेटे में भी कोरोनायरस की पुष्टी, मरीज को अस्पताल में भर्ती काराया गया

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले मेंएक और शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। गाजियाबाद के स्वास्थ्य विभाग ने इस शख्स में कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टी की है। फिलहाल इस मरीज का इलाज जिले के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर है।

पिता के बाद बेटा भी आया चपेट में
मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना पीड़ित शख्स का पिता पहले से ही इस वायरस की चपेट में था और उसका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। अब बेटे की ब्लड रिपोर्ट जांच में पॉजिटिव आई है, इसके बाद उसे जिले के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि हमने 32 लोगों के खून के सैंपल जांच के लिए लिए थे, जिनमें 30 के सैंपल नेगेटिव, जबकि 2 लोगों के पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से पिता को मार्च को ही कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था और अब उसका बेटा पॉजिटिव पाया गया है। दिल्ली के सफदरजंग में भर्ती पिता इलाज के दौरान लगातार ठीक हो रहा है, जबकि बेटे को जिले के एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत स्थिर है।

स्वास्थ्य विभाग ने गाजियाबाद में कोरोना वायरस के दो पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की एक संयुक्त टीम वायरस की रोकथाम के लिए गाजियाबाद शहर में जगह-जगह सैनिटाइज कर रहे हैं।

उप्र में सभी स्कूल और कॉलेज को 22 मार्च तक बंद रखा गया

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई भी नहीं होगी। जिन विद्यालयों में परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, वे जारी रहेंगी। सीएम योगी ने शुक्रवार को कहा था यूपी में अब तक कुल 11 पॉजिटव केस पाए गए हैं। जिनमें 10 का उपचार दिल्ली में व एक का केजीएमयू लखनऊ में उपचार चल रहा है। इनमें आगरा के सात, गाजियाबाद के दो और नोएडा व लखनऊ में एक-एक केस हैं। यह बीमारी पैनिक न हो, इसके लिए एपेडमिक एक्ट के तहत कुछ पॉवर डेलीगेट किए हैं।लेकिन महामारी घोषित नहीं किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस से बचाव में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QfuBuj

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: