Friday, March 13, 2020

आंधी, बारिश और ओले गिरने से 28 लोगों की मौत, सीतपुर और लखीमपुर में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आंधी, बारिश और ओले गिरने से कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई है। यह आंकडे शुक्रवार शाम तक के हैं। ओले पड़ने की वजह से गेहूं, चना, आलू, मटर और मसूर की 60 फीसदी फसलें खेतों में ही बर्बाद हो गईं हैं। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को बारिश और ओलावृष्टि के कारण हुए हादसों में मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

लखीमपुर खीरी और सीतापुर में छह-छह, जौनपुर और बाराबंकी में तीन-तीन, सोनभद्र में दो और वाराणसी, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, चंदौली, कानपुर देहात, मिर्जापुर और बलरामपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

सीएम नेकहा है कि मकान व पशुधन की क्षति के मामलों में भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। जिलाधिकारी स्वयं पर्यवेक्षण करें कि 48 घंटे में पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्राप्त हो जाए।जिलाधिकारियों को यह निर्देश भी दिए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में फसलों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन करते हुए अधिकतम 48 घंटे के अंदर शासन को आख्या उपलब्ध कराएं।

योगी ने यह निर्देश भी दिए हैं कि जिलों के प्रभारी मंत्री प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर किसानों को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बारिश के दौरान सीतापुर में हुई ओलावृष्टि


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Way9BR

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: