Tuesday, March 24, 2020

बिना अस्पताल में भर्ती हुए ठीक हुईं बॉन्ड गर्ल ओल्गा कुरिलेंको, दो हफ्ते पहले हुईं थीं संक्रमित

हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस से जूझ रहीं जेम्स बॉन्ड एक्ट्रेस ओल्गा कुरिलेंको के अनुसार अब वे पूरी तरह स्वस्थ्य हो गईं हैं। ओल्गा ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने 15 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी बीमारी की खबर दी थी। एक्ट्रेस के मुताबिक वह इस दौरान अस्पताल भी नहीं गईं।

आइसोलेशन में रह रही ओल्गा समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी तबियत की जानकारी भी दे रहीं थीं। उन्होंने लिखा, मैं पूरी तरह ठीक हो गई हूं। फिर से बताऊं तो, एक हफ्ते मुझे बहुत बुरा महसूस हूआ क्योंकि मैं तेज बुखार और सिरदर्द के साथ ज्यादातर समय बिस्तर पर ही थी। दूसरे हफ्ते में मेरा बुखार चला गया था, लेकिन हल्का कफ रहा और काफी थकान लग रही थी।

उन्होंने बताया कि, दूसरे हफ्ते के अंत तक मैं एकदम ठीक हो गई, काफी हद तक मुझे कफ से भी राहत मिल गई थी। अब मैं अपने बेटे के साथ समय बिता रही हूं। एक्ट्रेस ने अपने फैंस का भी इंस्टा पोस्ट के जरिए शुक्रियाअदा किया था।

##

40 वर्षीय ओल्गा टॉम क्रूज के साथ फिल्म ‘ऑब्लिवियन’, और 2007 में आई फिल्म ‘हिटमैन’ में अहम भूमिका निभा चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में ‘द बे ऑफ साइलेंस’ का काम पूरा किया है। एक्ट्रेस के अलावा ऑल्गा प्रोड्यूसर और राइटर भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bond girl Olga Kurylenko recovers without hospitalization, was infected two weeks ago


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dmOpWB

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: